झारखंडPosted at: जनवरी 10, 2025 हाईकोर्ट से विधायक सरयू राय ने वापस ली अपनी याचिका, दूसरी याचिका करेंगे दाखिल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: JDU विधायक सरयू राय को झारखंड हाईकोर्ट से मिली राहात अब खत्म हो चुकी है. उन्होंने हाईकोर्ट से अपनी दाखिल की गई याचिका को वापस ले लिए है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले दूसरी याचिका दाखिल करनी है इसलिए वह अपनी याचिका वापस ले रहे है. आपको बता दे कि सरयू राय ने उनके ऊपर स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव द्वारा दर्ज करवाए गए मामले को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सरयू राय की याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने उनके ओर से बहस की थी.