न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के अध्यक्ष बनाए गए है. इस संबंध में गुरुवार (14 सितंबर) को कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक, झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा को 27 सितंबर 2023 के प्रभाव से जेएसएससी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा का जन्म तिथि 8 जनवरी 1962 है जारी अधिसूचना के अनुसार, वे जेएसएससी में पदभार ग्रहण करने की तिथि से अधिकतम 65 वर्ष की आयु होने तक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहेंगे.