झारखंडPosted at: दिसम्बर 03, 2024 टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की बढ़ी मुश्किलें, ED कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ी है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने ने डिसचार्ज पिटीशन खारिज कर दी है. इस मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके परिजन समेत कई सहयोगियों की डिसचार्ज पिटीशन खारिज हो चुकी है. इस मामले में आरोपियों पर आरोप गठित होगा. आपको बता दे कि 15 मई को ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह जेल में बंद है. टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर ईडी ने सबसे पहले 21फरवरी 2023 को बड़ी कार्रवाई की थी. निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के रांची,जमशेदपुर,पटना और दिल्ली समेत कई ठिकाने पर छापेमारी हुई थी. इसकेबाद ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई 6 और 7 मई 2024 को हुई थी. इस दिन पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के OSD के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी. इसके बाद ईडी को OSD संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 32 करोड़ कैश मिले थे. इसके बाद जांच पूर्व मंत्री आलमगीर आलम तक आ पहुँचती है. इसके बाद ईडी ने उनसे 2 दिनों तक पूछताछ की और उन्हें 15 मई को गिरफ्तार कर लिया था.