झारखंडPosted at: जनवरी 14, 2025 BREAKING: JMM से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां जल्द थामेंगे BJP का दामन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजनीती में एक और फेरबदल देखने को मिलने वाला है. जुगसलाई विधानसभा सीट से तीन तीन बार चुनाव जीतने वाले और राज्य के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां जल्द ही भाजपा का दामन थामने वाले है. आपको बता दे कि वह JMM से नाराज चल रहे है. उनका कहना है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के वक़्त पार्टी में कर्यकरतों की इज्जत की जाती थी. लेकिन अब वह असस्थ्य चल रहे है, ऐसे में अब पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं को इज्जत नहीं मिलती है, उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है. ऐसे में वह भाजपा का दामन थामने वाले है. मिली जानकारी के अनुसार BJP का दामन थामने के लिए वह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से संपर्क में भी है. दुलाल भुइयां के साथ कई JMM कार्यकर्ता भी भाजपा का दामन थामने वाले है.