न्यूज़11 भारत
मधुपुर/डेस्क: मधुपुर थाना क्षेत्र भेड़वा के पिपरासोल में मध्य विद्यालय महुवाडाबर के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संजय दास की निर्मम हत्या की घटना घटित हुई थी. जिनके शोक-संतप्त परिजनों से मिलने सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भेड़वा नावाडीह स्थित उनके आवास पर पहुंचे तथा शिक्षक संजय कुमार दास की हत्याकांड को लेकर शिक्षक के पत्नी उषारानी दास से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार वालो को ढ़ाढस बांधा.
वहीं, उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए कहा कि घटना बहुत ही दुखदाई है. क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफलता नजर आ रही है. घटना को लेकर देवघर जिला उपायुक्त विशाल सागर से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए परिजनों को सुरक्षा प्रदान करते हुए मृत शिक्षक के पत्नि उषारानी दास को पास के स्कूल में पदस्थापित करने की मांग किया. ताकि किसी प्रकार की परेशानी विद्यालय जाने में नही हो. दिनदहाड़े क्षेत्र में इस तरह की घटना निंदनीय है. प्रशासन अविलंब अपराधियों को पकड़ने का काम करे. पुलिस के द्वारा दिये गए समय 48 घंटा भी बीत गया है,लेकिन पुलिस का हाथ खाली है. क्षेत्र में आये दिन लूट, बमबाजी,गोलीबारी, छिनतई बढ़ गई है.जिसे प्रशासन रोकने में नाकाम है.