झारखंडPosted at: अप्रैल 20, 2025 पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह के स्वास्थ्य का लिया जायजा, मंत्री इरफान अंसारी बोले– इलाज में कोई कोताही नहीं होगी
‘तिलकधारी बाबू मेरे अभिभावक हैं’, मंत्री इरफान अंसारी की भावुक प्रतिक्रिया
न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह से मुलाकात करने नवजीवन अस्पताल, गिरिडीह पहुंचे.
बताया गया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं और उनका इलाज गिरिडीह के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मौके पर दोनों मंत्रियों ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सा टीम से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, "तिलकधारी बाबू हमारे अभिभावक समान हैं. उनके इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी."