गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: चाकुलिया के पुराना बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा निर्मित भव्य पूजा पंडाल का बुधवार को उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के पूर्व सीएम सह ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया. उसके पहले उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. श्री दास ने मां दुर्गा की पूजा कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की.इसके साथ ही मां के दरबार का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरा चाकुलिया शहर जगमगा उठा है. मौके पर संबोधित करते हुए ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि चाकुलिया के पुराना बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर कमेटी और चाकुलिया वासियों को धन्यवाद दिया और कमेटी के सभी पूर्वज सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा जैसे सार्वजनिक आयोजन से सामाजिकता बढ़ती है.
पूजा के दौरान लोग एक दूसरे से मिलते हैं और यह त्योहार हमारी सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ भाईचारे का भी प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पद्मश्री जमुना टुडू ने पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर न सिर्फ अपनी अलग पहचान बनाई है, बल्कि चाकुलिया का नाम भी देश में रोशन किया है. मंदिर परिसर में उद्घाटन समारोह के अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने के लिए पूजा समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीधर मल्लिक, अनिल मिश्रा, अक्षय मोहंती, अजीत कर, सुबास दास, अक्षय मोहंती, करुणा शंकर शुक्ला, अशोक दे, मंदिर के पुजारी शिवदास पंडा और संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरि को माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर विनित रूंगटा, परमेश्वर रूंगटा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पार्थो महतो, उप प्रमुख कविता साव, मनोज अग्रवाल, पूजा कमेटी के अध्यक्ष शंभूनाथ मल्लिक, संजय दास, अरिंदम दे, तोपू दे, रामदेव दास, बनमाली दास, झापू मल्लिक, बाप्पी मल्लिक, राणा मल्लिक, तपन राय, पिंटू मल्लिक, बाप्पी नंदी समेत अन्य उपस्थित थे.