न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद है. वे बैखौफ होकर गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है खबर लोहरदगा जिले की है जहां आज अपराधियों ने पूर्व पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. यह पूरा मामला कुड़ू थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के कुड़ू बाजार टांड बिजली ऑफिस के पास का है. वहीं इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मृतक वर्तमान पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी के पति संतोष मांझी है बताया जा रहा है कि संतोष ने कुड़ू बाजार का ठेका ले रखा था और प्रत्येक रविवार की तरह वह आज भी यहां बाजार में सब्जी ढोने वाले वाहनों से चुंगी वसूल रहा था इसी बीच अचानक दो अपराधी सामने आ धमके और उन्होंने उनपर फायरिंग शुरू कर दी जिससे वे नीचे गिर पड़े. इस घटना से संतोष मांझी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे.
इधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे इस वजह से सड़क पर वाहनों की गति धीमी सी हो गई. वहीं घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है हालांकि अबतक इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.