न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के जरियागढ़ थाने की पुलिस ने एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में बकसपुर जंगल में छापामारी कर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार उग्रवादियों में गुमला जिले के कामडारा थाना अंतर्गत कुली गांव निवासी प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, जरियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बकसपुर किनूटोली निवासी कमलेश गोप उर्फ लंबू और बड़का रेगरे के रामदयाल सिंह उर्फ करमदयाल सिंह के नाम शामिल हैं.
एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी बकसपुर जंगल में जुटे हैं और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. जिसके बाद एसपी ने तोरपा के एक टीम गठित कर सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बकसपुर जंगल में छापामारी की, तो तीनों उग्रवादी पकड़े गए.
उग्रवादियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा कर रहे थे. टीम में पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, एसआई शशि कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार समेत जरियागढ़ थाने के सशस्त्र बल शामिल थे.
उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोलियां, चार मोबाईल फोन, पीएलएफआई का 14 पर्चा और एक मोटरसाइकिल जब्त की है.