प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बाइक सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की सुबह करीब पौने नौ बजे हजारीबाग महारामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. उनकी मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह समूचे शहर में फैल गई. सूचना मिलते ही उनके समर्थक, शुभचिंतक भारी तादाद में डिस्ट्रिक्ट मोड स्थित निजी अस्पताल पहुंच गए और सड़क को जाम कर दिया. घटना की खबर पाकर एसपी, हजारीबाग अरविंद कुमार सिंह और बड़ा बाजार ओपी प्रभारी बिट्टू रजक सदलबल मौके पर पहुंच गए और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से शूटरों की तलाश और पहचान में जुट गई है. पुलिस ने शहर की सीमा को सील कर गहन जांच और छापेमारी अभियान चला रही है. इधर, कुछ देर बाद पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट मोड में लगे जाम को हटा लिया. वहां से उनके समर्थक शहर के मुख्य चौराहा झंडा चौक पहुंच गए और सड़क को जाम कर दिया, समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था.
एसपी, हजारीबाग के अनुसार घटना उनके आवास के समीप अंजाम दिया गया. उन्हें तीन गोलियां लगी है. एक गोली पेट में जबकि दो गोली पीठ में मारी गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकलने में कामयाब रहे. घटना के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे एसपी हजारीबाग ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि मामला जमीन कारोबार से जुड़ा हैं. मृतक कुछ माह पहले ही जेल से बाहर आया था. इसके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले चल रहे थे. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है. सभी थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.