प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज निर्वाची पदाधिकारी 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र अशोक कुमार की अध्यक्षता में आज 30 अक्टूबर को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र से स्क्रुटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी (25 हजारीबाग) ने प्रेसवार्ता आयोजित कर अभ्यर्थियों की अद्यतन सूची सहित अभ्यर्थियों के प्रतीक चिन्ह आवंटन संबंधी जानकारी मीडिया को दी.
इस प्रेस वार्ता में व्यय प्रेक्षक ए. मणिमरण(आईआरएस) एवं सामान्य प्रेक्षक अरुंधति चक्रवर्ती (आईएएस) मौजूद थे.
25 हजारीबाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 25/10/2024 को अपराह्न 3:00 तक कुल 25 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 53 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया. दिनांक 28-10-2024 को संवीक्षा में 24 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए. स्क्रूटनी की प्रक्रिया के उपरांत एक अभ्यर्थी किशोरी राणा का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत होने के कारण उनकी अभ्यर्थिता अस्वीकृत हो गई, जिसके कारण कुल विधि मान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की कुल संख्या 24 हुई. अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 30.10.2024 को निर्धारित अवधि के अंदर एक अभ्यर्थी श्री साजिद अली खान के द्वारा अभ्यर्थिता वापस ली गई. इस प्रकार कुल 23 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ने हेतु योग्य पाए गए, जिन्हें आज 30.10.2024 को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है.
यह भी पढ़े: हुसैनाबाद भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने किया दर्जनों गांव का दौरा, कहा- क्षेत्र व राज्य की तरक्की डबल इंजन की सरकार से ही संभव