झारखंडPosted at: अप्रैल 21, 2025 अपने निलंबन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ राजकुमार, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ दायर करेंगे याचिका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ राजकुमार अपने निलंबन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे हैं. वह स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ याचिका दायर करेंगे. डॉ. राजकुमार अपने साथ कई अहम दस्तावेज लेकर कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनका निलंबन राजनीति से प्रेरित और गलत है. याचिका में उन्होंने निलंबन की प्रक्रिया को नियमविरुद्ध बताया है. उन्होंने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है और पूरे मामले की जांच की मांग की है. डॉ राजकुमार का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की. वे चाहते हैं कि कोर्ट पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए.