न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांके में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है.पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को किसी अज्ञात ने गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक की है. कांके थाना प्रभारी सुशील कुमार ने अनिल टाइगर को स्कूल वैन में लेकर रिम्स पहुंचे. अनिल टाइगर को सिर की दाहिनी ओर गोली लगी थी. उन्हें नाजुक हालत में रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करार दिया. गोली लगने से घटनास्थल पर ही अनिल टाईगर की मौत हो गई. रिम्स के डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कांके चौक को जाम कर दिया है.
अनिल टाइगर की फाइल फोटो
DGP ने जताया दुख, कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी
कांके गोलीकांड मामले में राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.