बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला जिला में जमीन के कारोबा में कमीशन को लेकर एक हत्या का मामला सामने आया है. ईचागढ़ थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान जमीन कारोबारी रघुनाथ राय के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें जिल्लर पाल गनेश कुम्हार, आशीष कुम्हार और राजीव कुम्हार शामिल हैं.आज चांडिल अनुमंडल स्थित डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया.
हत्या का कारण जमीन के कारोबार में कमीशन को लेकर विवाद, में मृतक रघुनाथ राय, उम्र करीब 50 वर्ष, आदित्यपुर रोड नं-19, थाना आरआईटी, आरोपी जिल्लर पाल, पिता स्व. डोमन चन्द्र पाल, पता बन्ता नगर आदित्यपुर 2, थाना आर०आई०टी० और राजीव कुम्हार,गनेश कुम्हार, आशीष कुम्हार छोटालाखा बताया.
पुलिस कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सरायकेला- खरसावाँ के निर्देशानुसार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया . चारों अपराधी के पास से एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल जप्त किया है. पुलिस ने चारों अपराधी को सरायकेला जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़े: देसी लड़के के प्यार में पागल हुई अमेरिकी लड़की, सात समंदर पार कर शादी रचाने आई भारत! देखें Video