न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 15 अगस्त एक ऐसा तारीक है जिसने देश के लोगों को खुशी और गम दोनों के आंसू दिए है. जहां हमारा देश 15 अगस्त,1947 में आज़ाद हुआ था तो वही महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया था.
मैं पल दो पल का शायर हूँ .. गाने की इन बोलों के साथ धोनी ने सोशल मीडिया पे अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी और ठीक इसी दिन कुछ समय बाद उनके करीबी दोस्त और साथी सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था . अपने पूरे करियर की तस्वीरों को साझा करते हुए धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को विदा किया था हालांकि उन्होंने अपने टीम चेन्नई सुपर किंग्स से IPL खेलते रहने का फैसला किया था. धोनी ने अपने करियर में काफ़ी उम्दा प्रदर्शन किया है, उन्होंने 90 टेस्ट , 350 वनडे और 98 टी 20 खेले है साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4876 रन, वनडे में 10773 रन और टी 20 में 1617 रन बनाए है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के नाम 16 शतक भी शामिल है. धोनी ने कप्तान के तौर पर 2007 में टी 20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है .
अब बात करे सुरेश रैना की तो उन्होंने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 खेले है.