न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी के मामले में रांची पुलिस ने मुजफ्फरपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले में निशांत उर्फ निशांत कुमार सिंह पर 18 लाख की ठगी का आरोप लगा था. जिसके बाद से आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही थी.
इन आरोपी बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा था. जिस कारण उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आरोपी को बिहार के मुजफ्फरपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी को पकड़ा जल पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी न भागने का भी प्रयास किया और छत से भी कूदा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. अब पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर इसके नेक्सस को खंगालने का प्रयास करेगी.