प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग में करीब डेढ़ सौ ग्रामीणों से पौधरोपण के नाम पर करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मामले में कारवाई करते हुए हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने एक आरोपी जितेंद्र पांडे को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी प्रदीप राय की तलाश पुलिस को सरगर्मी से है. मामले में पुलिस के पास कटकम दाग थाना अंतर्गत रेवाली ग्राम निवासी अर्जुन प्रसाद यादव ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में मुफ्फसिल थाने में आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 43/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों ने प्रज्ञा सेवा संस्थान, ओरिया में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाने के एवज में ग्रामीणों से राशि की वसूली की थी. ग्रामीणों को बताया गया था की ये पौधे बड़े होकर विशाल वृक्ष बन जाएंगे. इनकी लकड़ियां बेचकर उन्हे लाखों का मुनाफा होगा. उनके झांसे में आकर उन्होंने तीन एकड़ जमीन जो संस्था के नाम पर लीज पर ली गई थी में करीब सात लाख पंचानबे हजार रुपए का उन्होंने निवेश किया.
इसी तरह सात या इस से ज्यादा रकम का निवेश प्राथमिकी के अनुसार डेढ़ सौ ग्रामीणों ने उक्त संस्था में किया. इसके कुछ दिन बाद ही उक्त दोनों आरोपी किसानों का करोड़ों रुपए लेकर भाग गए. जब उनके भागने के बाद ठगी के शिकार लोगों ने जांच पड़ताल की तो कार्यालय में ताला बंद मिला. उनके मोबाइल बंद मिले. यहां तक कि उनके आधार कार्ड, पेन कार्ड सब जाली पाए गए.