झारखंडPosted at: मार्च 24, 2025 रांची की सड़कों पर नागा साधुओं के भेष में घूम रहे ठग, 6 उच्चके चढ़े पुलिस के हत्थे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची की सड़कों पर नागा साधुओं के भेष में ठग घूम रहे हैं. ऐसे ही 6 ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग नाग साधुओं के भेष में ठगी करते थे. अनगड़ा थाना क्षेत्र के तुरुप गांव में एक वहां चालक से सोने की नगुथी और 5 हजार रुपए की आरोपियों ने ठगी कर ली. मामले की शिकायत के बाद सभी को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से ठगी की गई अंगूठी और पैसे बरामद हुए हैं.