सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार,सिसई रेफरल अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार सदर अस्पताल गुमला की देख-रेख में एम्स न्यू दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग से आये हुए. डॉ ममता भूषण सिंह एवं उनके सहयोगी डॉ हेमंत तिवारी, और डॉ मयंक शर्मा के द्वारा, गुमला जिला के चार प्रखंडों:- सिसई, भरनो, बसिया और कामडरा के मरीजों का प्रोजेक्ट आशा शिविर के तहत मिर्गी एवं सिकल सेल (अनिमिया) का निशुल्क जाँच किया गया.
साथ ही मुफ्त दवा और परामर्श दिया गया। जाँच के लिए दो सौ अठारह लोगों ने पंजीयन कराया. सभी लोगों का जाँच किया गया. जिसमें 90 प्रतिशत लोग अब तक, कोई ईलाज नहीं करायें है और न ही कोई दवा का सेवन कर रहे हैं. सभी लोग जड़ी बूटी के सहारे ही अब तक थे. सभी मरीजों को डॉक्टरों के द्वारा परामर्श एवं दवा दिया गया. साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया एवं चारों प्रखंड से आये हुए लोगों के लिए भोजन और आने जाने की व्यवस्था रेफरल अस्पताल सिसई के द्वारा बसों से किया गया था.
इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से सिसई रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललिता कुमारी मिंज, डॉ. साबिर अहमद, डॉ. संजय प्रसाद, डॉ. चंदन मिश्रा, डॉ. जसिम अंसारी, सिसई प्रखंड के सभी सीएचओ, एएनएम, बी.टी.टी. और साहिया साथी एवं समस्त स्टाफ् का विशेष योगदान रहा.