Monday, Apr 28 2025 | Time 14:18 Hrs(IST)
  • एजुकेशन हब बनाने के लिए नागरिक विकास समिति पहल करेगी
  • HC ने रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को फिर से बहाल करने का दिया आदेश
  • नाविक ने अपने सूझ-बूझ से मांझी के रामघाट पर सरयू नदी में डूबते युवक की बचाई जान
  • जमीन विवाद में भतीजा ने चाचा-चाची की टांगी से काटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
  • सरकारी सड़क को तुलग्राम गांव के दबंग लोगों ने घेरा, जांच में जुटी पुलिस
  • आईटीडीए निदेशक प्रवीण गागराई की मानवीय रूप, बच्चों के बीच पहुंच हो जाते हैं भावुक
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 6 दिनों में आंधी ,बारिश ,वज्रपात का अलर्ट
खेल


1983 से 2024 तक Team India के चार वर्ल्ड कप जीतने में इन चार कोच की रही है अहम भुमिका

1983 से 2024 तक  Team India के चार वर्ल्ड कप जीतने में इन चार कोच की रही है अहम भुमिका

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- 13 साल के बाद एक बर फिर से आईसीसी ने एक बड़ा खिताब फिर से अपना कब्जा कर लिया है. पिछली बार 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में जीत मिली ती. 2014 को वर्ल्ड कप फाइनल व 2023 के फाइनल में टीम इंडिया पहुंची थी पर कप उठाने का सुनहरा मौका हाथ नहीं लग पाया था. लेकिन इस बार राहुल द्रविड की कोच में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हरा कर टी 20 खिताब अपने नाम कर लिया. ग्राउंड के भीतर जितना परेशान रोहित शर्मा दिख रहे थे उतना ही गंभीर मैदान के बाहर राहुल द्रविड दिख रहे थे. आइए पिछले चार बार की विश्वकप जिताने वाले टीम इंडिया के कोच की अहम भुमिका के बारे में जानते हैं. उनके नाम इस प्रकार से हैं..

 

पी आर मान सिंह

टीम इँडिया ने पहला विश्वकप सन 1983 में जीती थी. 1983 में भारतीय टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में पहला विश्वकप जीता था. वहीं टीम के कोच की भुमिका के रुप में पी आर मान सिंह थे. 1983 के वर्ल्ड कप के बाद भी पी आर मान सिंह टीम इंडिया के कोच थे औऱ 1987 के सेमीफाइनल तक का सफर भी करवाया था. 

 

लालचंद राजपूत

पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में 2007 में जीता गया था. उस समय टीम इंडिया के कोच के रुप में लालचंद राजपूत को जिम्मेवारी मिली थी. लालचंद राजपूत के नाम दो टेस्ट व 4 वनडे खेलने का अनुभव भी था. 

 

गैरी किर्स्टन

भारतीय टीम 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीती थी. इस दौरान टीं इँडिया के मुख्य कोच गैरी कस्टर्न थे, उन्ही की करिश्माई कोचिंग की प्रयास के बाद घरेलू सरजमीं पर भारत ने फाइनल मैच में श्रीलंका को मात देकर विश्वकप अपने नाम किया था. 

 

राहुल द्रविड़ 

आज भारत चौथी बार किसी भी वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है. 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने जीता. इस  दोरान भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग का जिम्मा राहुल द्रविड़ के हाथों में थी. राहुल द्रविड ने आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में टीम इँडिया पहुंची थी पर जीत हासिल नहीं हो पाई थी, वहीं जाते जाते राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को आइसीसी कप जिताने वाले चौथे कोच बन गए हैं. 

 


 
अधिक खबरें
68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियां बनी चैंपियन, बालक टीम बनी उपविजेता
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 6:49 PM

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने इतिहास रच दिया है. मणिपुर में 15 अप्रैल, 2025 से 21 अप्रैल, 2025 तक आयोजित अंडर 19 प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम मेजबान मणिपुर को 2-0 से शिकस्त देकर चैंपियन बन गयी है. यह जीत सिर्फ एक खेल का परिणाम नहीं, बल्कि उन बेटियों के अटूट संकल्प और महीनों की कड़ी मेहनत का जीवंत प्रमाण है, जिन्होंने माननीय विभागीय मंत्री जी से किया वादा निभाकर इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. झारखंड की बालिका टीम ने अपने अद्भुत खेल कौशल और अटूट तालमेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब झारखंड के नाम कर दिया. झारखंड की ओर से फाइनल मुकाबले में पूजा कुमारी और रीना कुमारी ने एक एक गोल कर झारखंड का मान बढ़ाया.

पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम आएंगे रांची, SAF गेम्स में लेंगे हिस्सा
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 4:58 AM

पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी, ओलंपियन और गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम रांची आएंगे. वह 3 से 5 मई तक रांची में होने वाले चौथे SAFF गेम्स में हिस्सा लेंगे. SAFF गेम्स का आयोजन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया जाएगा. खेल विभाग ने अरशद नदीम के SAFF गेम्स में भाग लेने की पुष्टि की है. ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता है. अरशद नदीम की भागीदारी से SAFF गेम्स को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है. उनके आने की खबर से खेल प्रेमियों और एथलेटिक्स खिलाड़ियों में उत्साह है. अरशद नदीम के साथ अन्य देशों के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बिरसा मुंडा स्टेडियम को SAFF गेम्स के लिए खासतौर पर सजाया और तैयार किया जा रहा है.

बतौर कप्तान 2 साल पहले चेन्नई को दिलाई थी ट्रॉफी, अब फिर से माही होंगे CSK के कप्तान
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 7:42 PM

भारत के दिग्गज विकेटकीपर अब आईपीएल में कप्तानी का बागडोर संभालने वाले हैं. बता दें कि धोनी सीएसके को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं.

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंडर-17 भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम का शानदार प्रदर्शन, एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 4:28 PM

इंफाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 17 बालक-बालिका वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किया है. 49 किलो वर्ग बालक वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड के नीलेश लकड़ा को स्वर्ण पदक मिला है. 61 किलो वर्ग भरोतोल्लन प्रतियोगिता में झारखंड के ओम कुमार को रजत पदक और 81 किलो वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड के रोहन महतो को रजत पदक प्राप्त हुआ है. झारखंड की इस शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल कोषांग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बिखेरा अपना जलवा
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 11:55 AM

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 20 से 30 मार्च तक आयोजित एनटीपीसी चेरुकुरी लेनिन वोल्गा मेमोरियल राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर झारखंड और अकादमी का नाम रोशन किया. देश भर से 60 से अधिक प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन वेदांता ईएसएल की प्रतिभाओं ने अपनी अलग छाप छोड़ी.