झारखंडPosted at: अक्तूबर 28, 2024 गांडेय पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के डोकीडीह पंचायत के दलवाडीह गांव निवासी मो मंसूर नामक एक वारंटी को गिरफ्तार करके सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया.बता दें कि मो मंसूर के खिलाफ गिरिडीह थाना में चोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज था.बता दें कि मो मंसूर लगातार फरार चल रहा था.कोर्ट ने उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने का आदेश गांडेय थाना को दिया जिसके बाद गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रसाद सिंह ने उक्त वारंटी को गिरफ्तार करके गिरिडीह जेल भेज दिया.