न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: PM मोदी के ऐलान के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए है. इसी दौरान में 5 किलो से लेकर 14 किलो तक के सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. नए रेट 9 मार्च 2024 से लागू हो गई है.
कॉमर्शियल सिलेंडर जस का तस है
मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 मार्च को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दम में 24 रुपये की वृद्धि की थी. झारखंड की राजधानी रांची में 1 जनवरी 2024 को कीमत 1936.00 रुपये थी, जो की 1 मार्च 2024 को यह 1960.00 रुपये हो गया. हालांकि अभी भी यही दम है.
घरेलू सिलेंडर की कीमत दाम
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद फिलहाल 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम हो गई है. 1 मार्च को इसकी कीमत 960.50 रुपये थी. PM मोदी के ऐलान के बाद इसकी कीमत 860.50 रुपये हो गई. ग्राहकों को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए यह कीमत 9 मार्च 2024 से देंगे होंगे.
10 किलो की कीमत घटी
पेट्रोलियम कंपनी के मुताबिक 1 मार्च 2024 को 10 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 693.00 रुपये थी. जिसकी दामों में भी घटाई गई है. 9 मार्च 2024 से लोगों को इसके लिए 622.50 रुपये देने होंगे.
5 किलो के दाम भी कम हुए
PM मोदी के ऐलान से पूर्व मार्च 2024 में 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 357 रुपये थी. वहीं अभी इसकी कीमत भी कम कर दी गई है. ग्राहकों को 9 मार्च 2024 से इसके लिए 321.50 रुपये चुकाने होंगे.