झारखंडPosted at: अप्रैल 02, 2025 HEC में करीब 1400 सप्लाई कर्मियों का नहीं हुआ गेट पास रिनुअल, आज से कारखाने में नहीं कर पाएंगे काम
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: एचइसी में कर्मियों की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है. कर्मियों को पहले से ही मिल रही सुविधा एक-एक कर बंद कर दी गई हैं. वहीं, HEC में करीब 1400 सप्लाई कर्मियों का गेट पास रिनुअल नहीं हुआ हैं. जिसके चलते आज से सप्लाई कर्मी कारखाने में काम नहीं कर पाएंगे.
जिस कारण कारखाने में काम प्रभावित हुआ हैं. बता दें कि विभिन्न ट्रेड के करीब 1400 सप्लाई कर्मी HEC में हैं, जो फैक्ट्री में काम करते हैं. आवासीय परिसर में भी साफ-सफाई प्रभावित होगी.