न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जब ऑफिस में काम के साथ-साथ रोमांस का भी मौका मिले, तो सोचिए कैसा होगा! चीन की एक टेक कंपनी Insta360 ने अपने कर्मचारियों को न सिर्फ रोमांस करने के लिए प्रोत्साहित किया है बल्कि इसके लिए कैश रिवार्ड भी देने का एलान किया हैं. यह पहल अनोखी है और तेजी से चर्चा का विषय बन गई हैं.
डेटिंग एप पर एक्टिव होइए और पाइए इनाम
शेनझेन स्थित Insta360 ने अपने कर्मचारियों को एक-दूसरे के करीब लाने और उनके खुशी के स्तर को बढ़ाने के लिए एक ऑनलाइन डेटिंग प्रोग्राम शुरू किया हैं. जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जहां वह अपनी पोस्ट के जरिए बाहरी लोगों को जोड़ सकते है और हर पोस्ट पर कैश रिवॉर्ड कमा सकते हैं.
कैसे मिलता है रिवॉर्ड?
- डेटिंग एप पर पोस्ट डालें: अगर कर्मचारी की पोस्ट से कंपनी के बाहर का कोई सिंगल व्यक्ति प्लेटफ़ॉर्म पर किसी से जुड़ता है, तो कर्मचारी को 66 युआन (लगभग ₹770) का इनाम मिलता हैं.
- लॉन्ग-टर्म कनेक्शन पर बोनस: यदि कर्मचारी इस एप पर किसी बाहरी व्यक्ति से मैच करता है और तीन महीने तक रिश्ता बनाए रखता है, तो कर्मचारी, उसका साथी और जोड़ी बनाने वाला (मैचमेकर) तीनों को 1,000 युआन (करीब ₹11,700) मिलते हैं.
मजेदार आंकड़े और प्रतिक्रियाएं
- 11 नवंबर तक: डेटिंग प्रोग्राम पर करीब 500 पोस्ट पब्लिश हो चुके हैं.
- 10,000 युआन का रिवॉर्ड बांटा गया: कंपनी ने अब तक कर्मचारियों को लगभग ₹1.16 लाख का इनाम दिया हैं.
Insta360 की यह पहल ऐसे समय में आई है, जब चीन में विवाह और जन्म दर तेजी से गिर रही हैं. 2024 की पहली तीन तिमाहियों में सिर्फ 4.74 मिलियन जोड़ों ने अपनी शादियां पंजीकृत कराईं, जो पिछले साल की तुलना में 16.6% कम हैं.
Insta360 का यह अनोखा कदम न केवल कर्मचारियों को जोड़ने और खुश रखने का तरीका है बल्कि यह चीन की सामाजिक चुनौतियों को हल करने का एक प्रयास भी हैं. अगर रोमांस और काम का यह कॉम्बिनेशन आपको पसंद आए, तो शायद अगली नौकरी Insta360 में ढूंढने का वक्त आ गया हैं.