न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के रिजल्ट आज घोषित हुए हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पुलिस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बता दे कि यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हुए थे. इस परीक्षा में 60 हजार 244 पदों पर कुल 50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था. इतना ही नहीं रिजल्ट के साथ कट-ऑफ भी जारी कर दिया गया हैं.
केटेगरी के आधार पर है कट-ऑफ
- जनरल केटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी का कट ऑफ 214 है और महिलाओं का 203 हैं. EWS की बात करें तो उसमें पुरुषों का कट-ऑफ 187 है तो वहीं महिलाओं का 180 हैं.
- OBC केटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों का कट-ऑफ 198 है और महिलाओं का कट-ऑफ 189 हैं. एससी केटेगरी की बात करें तो उसमें पुरुषों का कट-ऑफ 178 और महिलाओं का 169 हैं.
- एसटी केटेगरी में पुरुषों का कट-ऑफ 146 रहा तो वहीं महिलाओं का 136 हैं.
फिजिकल टेस्ट की तारीख हुई तय
ऐसा कहा जा रहा है कि फिजिकल टेस्ट दिसंबर के तीसरे सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में कराया जाएगा. इस टेस्ट में पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर करना होगा.