झारखंडPosted at: फरवरी 09, 2025 घाघरा: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा मुख्यालय स्थित नेतरहाट रोड में मनोज टेंट हाउस के घर के समीप अज्ञात वाहन की धक्के से महानंद असुर (उम्र 28 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महानन्द असुर शाम के समय टहल रहा था. अचानक तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया, जिससे महानन्द असुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों ने आनन-फनान में उसे घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इसकी सूचना थाना प्रभारी तरीन तरुण कुमार को दी गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखा गया. वहीं थाना प्रभारी तरुण कुमार घटनास्थल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.