न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जूस विक्रेता ग्राहकों को जूस में पेशाब मिलाकर दे रहा था. इस शर्मनाक घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी जूस विक्रेता और उसके 15 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को जूस विक्रेता आमिर को गिरफ्तार किया गया और उसके बेटे को भी हिरासत में लिया गया. आरोपी पर आरोप है कि उसने ग्राहकों को पेशाब मिलाकर फलों का जूस परोसा. पुलिस को इस बारे में शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई.
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के जूस स्टॉल पर छापा मारकर एक प्लास्टिक के कंटेनर को बरामद किया, जिसमें पेशाब भरा हुआ था. जब आरोपी से इस संदर्भ में पूछताछ की गई, तो उसने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया.
यह भी पढ़े:अनंत चतुर्दशी: महत्व और व्रत के लाभ
वर्मा ने बताया कि जूस विक्रेता के खिलाफ कई दिनों से ग्राहकों की शिकायतें आ रही थीं. पुलिस ने इस आधार पर त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया. मामले की आगे की जांच जारी है.