न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चुटिया थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित उगा नामक होटल में रांची पुलिस ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार पुलिस को ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की है. जांच के दौरान सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने एक नाबालिक और एक बालिग युवती को मुक्त कराया. आरोपी अविनाश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जा रही है.
राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड के पटेल चौक के पास से एक होटल से एक नाबालिग सहित दो लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराया है.वहीं होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,वरीय पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मानव तस्करी के लिए चुटिया इलाके की दो लड़कियों को होटल में रखा रखा गया है.कहीं बाहर ले जाने की तैयारी ही रही है.सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर सिटी डीएसपी केवी रमन और चुटिया थानेदार लक्ष्मीकान्त ने दलबल के साथ मंगलवार की दोपहर में छापेमारी की.जहां से एक नाबालिग सहित दो लड़कियों को बरामद किया है.पुलिस होटल संचालक अविनाश कुमार को हिरासत में लिया.उसके बाद थाना में महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दोनों लड़कियों से पूछताछ की.पूछताछ में लड़कियों ने जो खुलासा किया उससे पुलिस के होश उड़ गए.
काम दिलवाने के बहाने लाया और देह-व्यापार का धंधा करवाने लगा
बरामद की गई दोनों लड़कियां चुटिया इलाके की है.और गरीब परिवार से बताया जा रहा है.पूछताछ में लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें काम करने के बहाने लाया गया था.लेकिन होटल में उससे गलत काम करवाने लगा.लड़कियों ने पुलिस को बताई कि होटल मालिक देह-व्यापार का धंधा करवाता था.बताया जाता है कि दोनों लड़कियां होटल में रखा गया था.इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.उसके बाद कार्रवाई हुई है.लड़कियों की शिकायत पर चुटिया थाना में एसआइ जितेंद्र कुमार मिश्रा के बयान पर उगा होटल मालिक सह संचालक अविनाश कुमार पर मामला दर्ज करते हुए होटल संचालक अविनाश को जेल भेज दिया हैं.वहीं नाबालिग का बयान सीडब्ल्यूसी में दर्ज कराने भेजा गया है.दोनों लड़कियों के माता पिता को भी थाना बुलाया गया है.परिजनों ने किसी दलाल का नाम बताया है और पुलिस को बताया कि दोनो लड़कियों को काम दिलवाने के बहाने ले गया था.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर होटल संचालक की गिरफ्तारी के बाद कई हाइप्रोफाइल लोगों की पैरवी भी आई.लेकिन चुटिया थानेदार ने किसी की पैरवी नहीं सुना और आरोपी को जेल भेजा गया है.