न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई खुशखबरी दी हैं. राज्य की मंईयां सम्मान योजना के तहत अब दिसंबर से महिलाओं के खातों में हर महीने 2500 रुपये भेजे जाएंगे यानी साल में कुल 30,000 रुपये. इस योजना का उद्देश्य राज्य की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है लेकिन सवाल यह है कि इस राशि का लाभ कैसे प्राप्त किया जाए?
हेमंत सोरेन ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत इस राशि को पहले 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का ऐलान किया था. अब महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में प्राप्त होगी. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती है तो जानिए कैसे करें आवेदन.
कौन सी महिलाएं उठा सकती हैं लाभ?
मंईयां सम्मान योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को मिलेगा, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं. पहले यह योजना केवल 21 वर्ष की महिलाओं के लिए थी लेकिन अब 18 से 20 वर्ष की महिलाएं भी इसके लाभार्थी बन सकती हैं. राज्य सरकार के अनुसार, इस योजना से 57 लाख महिलाओं को फायदा होगा. अब महिलाएं इस योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये यानी पूरे साल में 30,000 रुपये तक की राशि प्राप्त कर सकती हैं. यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिससे यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित होगी.
आवेदन कैसे करें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है या आंगनवाड़ी केंद्र से फॉर्म ले सकती हैं. आवेदन पत्र मुफ्त होगा, जिसमें महिलाओं को अपनी पूरी जानकारी जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता विवरण आदि भरकर जमा करना होगा. इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी अटैच करना होगा.
मंईयां सम्मान योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा, जिनके परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी हो या फिर जिनके पास पेंशन हो. इसके अलावा यदि महिला या उनके परिवार का कोई सदस्य सांसद या विधायक है, तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते. यदि महिला का ईपीएफओ खाता है तो वह भी इस योजना से बाहर रहेगी.