न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक स्क्रिप्टेड वीडियो ने लोगों हंसी रोक दी है और चर्चा का नया बहाना बना दिया हैं. इस मजेदार क्लिप में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को कामवाली बाई बनाकर घर लाता है लेकिन उसका चालाक प्लान तब फेल हो जाता है जब उसकी एक गलती सब कुछ उजागर कर देती हैं. वीडियो की शुरुआत होती है एक लड़के से जो अपनी गर्लफ्रेंड को घर लाता है लेकिन घरवालों को बताता है कि ये लड़की कोई और नहीं, बर्तन धोने वाली बाई हैं. लड़की भी पूरी प्लानिंग के साथ एक्टिंग करती है और बर्तन धोने लगती है, जिससे माहौल में कोई शक की गुंजाइश नहीं बचती.
सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था लेकिन जैसे ही लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार से गाल पर किस करता है, उसकी मां की नजर उसपर पड़ जाती हैं. यहां से स्क्रिप्टेड ड्रामा एक नए मोड़ पर पहुंच जाता हैं. लड़का हड़बड़ा कर कहता है "ये कामवाली बाई है मम्मी". लेकिन मां कहती है "ये कामवाली नहीं कुछ और ही लग रही हैं."
वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @unonx.edit पर शेयर किए गया है और लाखों लोगों ने इसे देखकर मजेदार कमेंट्स किए हैं. किसी ने कहा "ऐसा बहाना कोई लड़का ही बना सकता है" तो किसी ने लिखा "मम्मी को underestimate मत करना भाई वो तो बचपन से स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं."
हालांकि वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड है लेकिन इसकी कॉमिक टाइमिंग, रियलिस्टिक एक्सप्रेशंस और मम्मी-बेटे की नोकझोंक ने इसे वायरल बना दिया हैं.
देखें Viral Video: