झारखंडPosted at: सितम्बर 30, 2024 गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को हाईकोर्ट से राहत, पीड़क कार्रवाई पर लगी रोक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे को हाईकोर्ट से राहत मिली है. अदालत ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है. मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन से जुड़ा है. कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने पश्चात सांसद ने बीजेपी का झंडा लहराया था. इस मामले में राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद निर्धारित की गई है.