न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: गोड्डा पुलिस ने ललमटिया गोलीकांड का उद्भेदन किया है. इस मामले में तीन आरोपी को गिरफतार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 02 पिस्टल, 05 देशी कट्टा, 32 गोली, 02 मैगजीन व बम बनाने का सामग्री बरामद किया है.
मामला पिछले दिनो 05 नोवम्बर की है, जहां गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के डकेता चौक पर दिनदहाड़े गोली मारकर डकेता गांव निवासी जोहन किस्कू को अज्ञात व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जहां बेहतर इलाज के लिए भागलपुर लेजाते समय रास्ते मे ही मौत हो गाया था, वही जोहन किस्कू के मौत होने पर परिजनो द्वारा काफी हंगामा किया था.
वही, घटना का उद्भेदन कर तीन आरोपी को गिरफतार किया गया है. गिरफतार आरोपी के पास से 02 पिस्टल, 05 देशी कट्टा, 32 गोली, 02 मैगजीन, 05 डेटोनेटर, और बम बनाने का सामग्री बरामद किया गया है. वहीं घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जमीनी विवाद बताया है.