न्यूज़11 भारत
चंद्रपुरा/डेस्क: चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल के प्रिंसिपल सरयू रविदास के क्वाटर संख्या E/C-2 मे बीती रात चोरो ने नगद, सोने, चांदी के जेवरात की लाखो की चोरी कर ली. घटना के सम्बन्ध मे पीड़ित सरयू रविदास ने बताया कि वो अपने बेटे के रिंग सेरोमनि मे एक दिन पहले गिरिडीह गए हुए थे , रात को करीब दस बजे जब अपने आवास लौटे तो क्वाटर का मेन गेट का कुंडी टूटा हुआ पाया, घर मे घुसने पर सामान चारो तरफ बिखरा पड़ा था, और अल्मीरा का लॉकर टूटा था , बेटे के शादी के लिए रखे सात लाख रुपए कैश और पुस्तैनी जेवरात गायब थे. घटना के बाद से सरयू रविदास और उनका पुरा परिवार सदमे मे है , वही, सूचना मिलने के बाद चंद्रपुरा पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है.