अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित तिलैया पंचायत के लालगढ़ फुटबॉल मैदान में रविवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार स्वगिरयारी और विशिष्ट अतिथि बेरमो एसडीपीओ बी. एन. सिंह उपस्थित रहे. इस अवसर पर गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ अफताब आलम, पुलिस निरीक्षक महेश कुमार सिंह, जगेश्वर थाना प्रभारी अविनाश मुखिया, पंचायत मुखिया चिंता देवी और सीआरपीएफ के जवानों ने भी भाग लिया.
कार्यक्रम के दौरान फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिससे क्षेत्र के युवाओं में उत्साह का संचार हुआ. इसके साथ ही बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, धोती और साड़ी का वितरण किया गया. अबुआ आवास योजना और मनरेगा के लाभुकों को चेक और अन्य सामग्रियां भी प्रदान की गईं. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार स्वगिरयारी ने कहा, "क्षेत्र के विकास के लिए अमन और शांति सबसे जरूरी है. पुलिस और सरकार इस दिशा में पूरी तरह कृतसंकल्पित हैं, और जनता से सहयोग की अपेक्षा है. कार्यक्रम ने क्षेत्र में शांति और विकास के प्रति लोगों को जागरूक करने और पुलिस एवं जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने का काम किया.