न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक ऐसा हाईवे तैयार हो रहा जो उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह होगा. आपको बता दे कि इस हाईवे पर विमानों की भी लैंडिंग करने की भी योजना बनाई गई गई है. इसके लिए 29 किलोमीटर लंबे फोरलेन पर 4 किलोमीटर लंबा एयरस्ट्रिप भी बनेगा. यह हाईवे का निर्माण अप्रैल महीने में शुरू हो जाएगा. इसका निर्माण ढाई साल में पूरा कर दिया जाएगा. यह हाईवे झारखंड को बिहार से जोड़ेगा. इस हाईवे का निर्माण हो जाने के बाद भागलपुर से देवघर की दूरी आप केवल 2 घंटे में पूरी कर सकते है.
1,068 करोड़ रुपए के लागत से बनेगा हाईवे
बिहार के कहलगांव स्थित एकचारी से महगामा तक फोरलेन का टेंडर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने निकाल दिया है. इस सड़क का टेंडर फ़रवरी महीने में फाइनल हो जाएगा. इसके बाद अप्रैल महीने से महगामा-एकचारी फोरलेन का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस फोरलेन का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया करवाएगा. यह फोरलेन कुल 29 किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण के लिए 1,068 करोड़ रुपए खर्च होने वाले है.
सांसद निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट