न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के 59 हजार शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) के लिए नए साल की शुरुआत खुशियों से भरी हुई हैं. जनवरी 2025 उन्हें अपने मानदेय में 4 फीसदी की बढ़ोतरी मिलेगी. यह घोषणा राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से की गई है और अगले तीन साल यानी 2027 तक यह बढ़ोतरी लागू रहेगी.
कितना मिलेगा नया मानदेय?
- जनवरी 2025 से छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ाने वाले टेट पास शिक्षक को अब मिलेगा 25,200 रूपए.
- जनवरी 2025 में वर्ग एक से पांचवीं तक पढ़ाने वाले टेट पास शिक्षक को मिलेगा 23,500 रूपए.
- प्रशिक्षित पारा शिक्षक छठी से आठवीं तक पढ़ाने वालों को मिलेगा 20,384 रूपए.
- आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को मिलेगा 21,788 रूपए.
- प्रशिक्षित पारा शिक्षक वर्ग 1 से 5 पारा शिक्षक को मिलेगा 18,816 रूपए. इस केटेगरी में जिसने आकलन परीक्षा पास किया है, उन्हें मिलेगा 20,112 रूपए.
- यह बढ़ी हुई राशि 29 सितंबर, 2023 को हुई आकलन परीक्षा के परिणामों के आधार पर तय की गई हैं.
वर्तमान में कितना मिल रहा है मानदेय?
अगर हम बात करें वर्तमान मानदेय की तो अभी जनवरी 2024 से छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षक को मिल रहा है 24,300 रूपए और वर्ग 1 से 5वीं तक पढ़ाने वाले को मिल रहा है 22,680 रूपए. वहीं प्रशिक्षित पारा शिक्षकों (छठी से आठवीं) को मिल रहा है 19,656 रूपए और आकलन पास को मिलेगा 21,008 रूपए. इसके अलावा प्रशिक्षित पारा शिक्षक (वर्ग 1 से 5) को मिलेगा 18,144 रूपए और आकलन परीक्षा पास प्रशिक्षित पारा शिक्षक (वर्ग 1 से 5) को मिलेगा 9,392 रूपए.