न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार नए फैसले ले रही हैं. इसी कड़ी मे, रेलवे ने रांची और नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक रूप से ठहराव देने का निर्णय लिया हैं. यह ठहराव उन यात्रियों के लिए विशेष लाभदायक होगा, जो इस क्षेत्र से रांची और नई दिल्ली की यात्रा करना चाहते हैं.
CPRO ने दी जानकारी
North Central Railway के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शशिकांत त्रिपाठी ने यह बताया कि गाड़ी संख्या 12453/12454 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का सोनभद्र स्टेशन पर ठहराव शुरू किया जा रहा हैं. यह निर्णय प्रायोगिक तौर पर यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया हैं.
ठहराव का शेड्यूल
रांची से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12453 राजधानी एक्सप्रेस सोनभद्र स्टेशन पर 00.48 बजे पहुंचेगी और 00.50 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन रांची से 06 अक्टूबर, 2024 को रवाना होगी और 07 अक्टूबर, 2024 से सोनभद्र पर इसका ठहराव लागू होगा. वहीं ट्रेन नंबर 12454 जो नई दिल्ली से रांची के लिए रवाना होती है, वह 01.38 बजे सोनभद्र स्टेशन पहुंचेगी और 01.40 बजे प्रस्थान करेगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन 05 अक्टूबर, 2024 को रवाना होगी और 06 अक्टूबर, 2024 से सोनभद्र स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाएगा.
यात्रियों को होगी सुविधा
इस ठहराव से सोनभद्र और उसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को रांची और नई दिल्ली जाने में काफी सहूलियत मिलेगी. लंबे समय से इस क्षेत्र के लोग राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे थे. अब, इस ठहराव से यात्री कम समय में और अधिक सुविधा के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
प्रायोगिक ठहराव पर रेलवे का निर्णय
यह ठहराव फिलहाल प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया हैं. रेलवे इसके प्रभाव का मूल्यांकन करने के बाद आगे स्थायी तौर पर ठहराव देने पर विचार करेगा. अगर यात्रियों की संख्या और प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, तो इस ठहराव को नियमित तौर पर जारी रखा जा सकता हैं.
भारतीय रेलवे की यह पहल न सिर्फ सोनभद्र क्षेत्र के लोगों के लिए राहत लेकर आई है बल्कि रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम हैं.