Wednesday, Feb 12 2025 | Time 06:27 Hrs(IST)
झारखंड


राज्यपाल संतोष गंगवार ने जिला स्कूल में बच्चों एवं शिक्षकों के साथ प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा

राज्यपाल संतोष गंगवार ने जिला स्कूल में बच्चों एवं शिक्षकों के साथ प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल), रांची के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायी पहल है. यह न केवल परीक्षा संबंधी तनाव कम करने का माध्यम है, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान करता है. राज्यपाल ने कहा कि परीक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह धैर्य, समर्पण और आत्मविश्वास की परीक्षा भी होती है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ यह सिखाता है कि तनाव से मुक्त होकर आत्मविश्वास के साथ एक स्पष्ट योजना बनाकर परीक्षाओं का सामना किया जाए. 

 

राज्यपाल ने कहा कि जिला स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है. पूर्व में धारणा थी कि जिला स्कूल में जिसका नामांकन होता था, वह समाज का बहुत मेधावी विद्यार्थी होते थे. हमारे विद्यार्थी एवं शिक्षक जिला स्कूल की उत्कृष्टता की दिशा में व्यापक रूप से कार्य करें। वे अन्य विद्यालयों के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि पढ़ाई को केवल परीक्षा तक सीमित न रखें, बल्कि ज्ञान को आत्मसात करें. नियमित अभ्यास करें, समय का सही प्रयोग करें एवं आत्मविश्वास बनाए रखें. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा इस बात पर बल देते हैं कि हमें परीक्षा को एक अवसर की तरह देखना चाहिए, न कि किसी दबाव की तरह. हार और जीत से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम अपने प्रयासों में निरंतरता बनाए रखें, परिश्रम में कमी न करें। कठिनाइयाँ आएंगी, लेकिन जो विद्यार्थी हर चुनौती को सीखने का अवसर मानता है, वही जीवन में सफलता प्राप्त करता है. इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी से संवाद कर सभी को प्रोत्साहित किया एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विकसित भारत@2047 में अपना सक्रिय योगदान देने हेतु कहा. 

 


 
अधिक खबरें
नीड बेस्ड शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित, तत्काल प्रभाव से लगाई गई रोक
फरवरी 11, 2025 | 11 Feb 2025 | 9:03 AM

नीड बेस्ड शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. उच्च शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. बता दें कि रांची विवि में नीड बेस्ड शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी. कई संगठनों ने रांची विवि के कुलपति पर स्थानीय अभ्यर्थियों को दरकिनार कर बाहरी को नौकरी देने का आरोप लगाया था.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार और अंत्योदय की प्रेरणा हमें सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे: अर्जुन मुंडा
फरवरी 11, 2025 | 11 Feb 2025 | 8:50 PM

भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर पंडित दीनदयाल नगर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर उपस्थित झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार और अंत्योदय की प्रेरणा हमें सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रांची-वाराणसी एक्सप्रेस में लगाया जाएगा अतिरिक्त कोच
फरवरी 11, 2025 | 11 Feb 2025 | 7:48 PM

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 18611 रांची – वाराणसी एक्सप्रेस में दिनांक 13.02.2025, 14.02.2025, 15.02.2025, 17.02.2025, एवं 18.02.2025 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.

हेमंत सरकार केंद्र की बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रति उदासीन: प्रतुल शाहदेव
फरवरी 11, 2025 | 11 Feb 2025 | 7:07 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर केंद्र की योजनाओं को धरातल में उतारने के प्रति उदासीन होने बड़ा आरोप लगाया है. प्रतुल ने कहा कि दिखावा के लिए मुख्यमंत्री और राज्य वित्त मंत्री केंद्रीय मंत्रियों को मांग पत्र सौंपते हैं. लेकिन पहले से चल रही केंद्रीय योजनाओं का राज्य में बुरा हाल है.

52324 लोगों ने राज भवन उद्यान का किया भ्रमण एवं परिदर्शन, आगंतुकों से मिले राज्यपाल संतोष गंगवार
फरवरी 11, 2025 | 11 Feb 2025 | 6:34 PM

मंगलवार को 52324 लोगों ने राज भवन उद्यान का भ्रमण एवं परिदर्शन किया. बता दें कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगार के निदेशानुसार राज भवन उद्यान को आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी, 2025 तक खोला गया है. उद्यान भ्रमण का समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है तथा प्रवेश राज भवन के गेट संख्या 2 से सुरक्षा जांचोपरांत 1 बजे अपराह्न तक है.