Sunday, Mar 23 2025 | Time 18:06 Hrs(IST)
  • तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा सिमडेगा के लाल का पार्थिव शरीर, लेह में हुए हादसे में शहीद हुए थे जवान लाल किशोर बाड़ा
  • तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा सिमडेगा के लाल का पार्थिव शरीर, लेह में हुए हादसे में शहीद हुए थे जवान लाल किशोर बाड़ा
  • कई महिलाओं से शादी, शारीरिक शोषण और लाखों की ठगी फर्जी Excise Officer की हैरान कर देने वाली करतूत!
  • 15 साल के लड़के से 30 साल पहले महिला मंत्री ने बनाया यौन संबंध, बच्चे को दिया जन्म, सरकार ने लिए एक्शन, देना पड़ा इस्तीफा
  • क्या मेवाड़ के राजा राणा सांगा के बुलाने पर भारत आया था मुगल बादशाह बाबर? ये है पूरी कहानी
  • Real Life 'स्त्री' का वीडियो हुआ वायरल! रहस्यमयी महिला ने अंधेरी रात में लोगों के घरों की बजाई घंटी, खौफ में जी रहे इलाके के लोग
  • रोजाना डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें, हट जाएगा आंखों पर लगा चश्मा !
  • रोजाना डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें, हट जाएगा आंखों पर लगा चश्मा !
  • रोजाना डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें, हट जाएगा आंखों पर लगा चश्मा !
  • जलती चिता से उठ खड़ा हुआ बुजुर्ग व्यक्ति, लगाईं जोरदार छलांग, मौत को छूकर टक से आया वापस, दखें Video
  • Weather Update: अगले एक से तीन घंटे में इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow अलर्ट
  • Weather Update: अगले एक से तीन घंटे में इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow अलर्ट
  • भाकपा माले ने शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का मनाया सहादत दिवस
  • घर वाले नहीं लड़ रहे केस, सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान ने सरकारी वकील की लगाई गुहार
  • CPI के केंद्रीय महासचिव डी राजा कल आएंगे रांची, विधानसभा परिसर घेराव का करेंगे नेतृत्व
झारखंड


राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बिहार राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित

कहा- बिहार और झारखंड का आत्मीयता और भावनात्मक जुड़ाव अटूट है
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बिहार राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार 22  मार्च को बिहार राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का इतिहास न केवल गौरवशाली है, बल्कि इसकी समृद्ध सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विरासत भी प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि यह पावन भूमि भगवान महावीर, गौतम बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह, चाणक्य, सम्राट अशोक, वीर कुंवर सिंह, आर्यभट्ट, डॉ राजेन्द्र प्रसाद जैसी विभूतियों की रही है. यह भारतीय इतिहास और सभ्यता का केंद्र रहा है. लोकतंत्र की जड़ें बिहार के वैशाली में पनपीं थी, जिसे लोकतंत्र की जननी कहा जाता है. नालंदा और विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालयों ने पूरे विश्व को शिक्षा और ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया.
 
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का गठन 15 नवंबर, 2000 को अविभाजित बिहार से पृथक होकर हुआ. पूर्व प्रधानमंत्री भार रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा जन-अपेक्षाओं के अनुरूप झारखंड का सृजन किया गया ताकि शासन का लाभ यहां के लोगों को सुगमता से पहुंचे. उन्होंने झारखंड और बिहार के अटूट संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों राज्य केवल भौगोलिक रूप से पृथक नहीं हैं, बल्कि उनकी संस्कृति, परंपराएं, भाषाएं और सामाजिक मूल्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. झारखंड और बिहार की साझी विरासत और घनिष्ठ संबंध सशक्त करते हैं. उन्होंने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने में इन दोनों राज्यों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया.
 
राज्यपाल महोदय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है. प्रधानमंत्री ने बिहार को Brilliant, Innovative, Hardworking, Action-Oriented और Resourceful (BIHAR) कहकर इसकी विशेषताओं का उल्लेख किया है. बिहार की श्रमशक्ति, ज्ञान और नवाचार की क्षमता पूरे देश के विकास में योगदान दे रही है. केंद्र सरकार ने बिहार के विकास हेतु कई योजनाएं दी है.  यहां की मधुबनी पेंटिंग विश्वविख्यात है. बिहार की सांस्कृतिक धरोहर, शिक्षा और कला के क्षेत्र में योगदान की सराहना की. 
 
उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड प्रशासनिक रूप से दो अलग-अलग राज्य हो सकते हैं, लेकिन हमारी आत्मीयता और भावनात्मक जुड़ाव अटूट है. हमारे पारिवारिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक संबंध हमें सदैव एक सूत्र में बांधते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड के नागरिकों को क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और युवा कल्याण के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए. उन्होंने बिहार के नागरिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि राज्य आने वाले वर्षों में और अधिक उंचाइयों को प्राप्त करेगा.
 
स्वागत सम्बोधन करते हुए राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत राज भवन में विभिन्न राज्यों का स्थापना दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का बिहार राज्य से विशेष लगाव है, यह पितृ राज्य व बड़ा भाई की भूमिका में है. यहां नालंदा एवं विक्रमशीला विश्वविद्यालय जैसे ज्ञान के प्रख्यात केन्द्र थे. उन्होंने सभी से कर्मभूमि के विकास में योगदान देने हेतु आह्वान किया. 
 
इस अवसर पर महाप्रबंधक (Civil), CCL राजीव रंजन, महाप्रबंधक, मेकान दिनेश कुमार मिश्रा एवं हवलदार गौरव कुमार, 23 इन्फेंट्री डिवीजन ने भी अपने विचार रखे. उक्त अवसर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया. 


 
अधिक खबरें
Weather Update: अगले एक से तीन घंटे में इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow अलर्ट
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 3:22 PM

मौसम केंद्र रांची ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, पश्चिम सिंघभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि.मी. प्रति घंटे तक) भी देखी जा सकती है.

CPI के केंद्रीय महासचिव डी. राजा कल आएंगे रांची, विधानसभा परिसर घेराव का करेंगे नेतृत्व
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 2:35 PM

CPI के केंद्रीय महासचिव डी. राजा कल यानी सोमवार 24 मार्च को सुहा 11 बजे राजधानी रांची आएंगे. वह यहां विधानसभा घेराव मार्च का नेतृत्व करने वाले है. इस बात की जानकारी CPI के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने दी है. CPI का यह घेराव मार्च विधानसभा परिसर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर है.

रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने राजभवन के पास किया अनोखा प्रदर्शन, पकोड़ा तलते हुए कुलपति से की इस्तीफे की मांग
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 2:15 PM

रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने झारखंड अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले झारखंड उच्च शिक्षा विभाग के खिलाफ एक अनोखा प्रदर्शन किया है. शिक्षकों ने राजभवन के पास पकोड़ा तलते हुए प्रदर्शन किया है. जी हां आपने सही सुना, इनका प्रदर्शन इसलिए है क्योंकि इन्हें काम के दौरान ही विश्वविद्यालय ने निकाल दिया था. उनकी मांग है कि संकल्प संख्या 1609 को रद्द किया जाए. इसके साथ उन्होंने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से भी इस्तीफा देने की मांग की है.

BJP प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, 108 एम्बुलेंस सेवा की स्थिति को लेकर उठाई आवाज
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 12:48 PM

BJP प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया हैं.

चाईबासा IED ब्लास्ट में शहीद हुए CRPF जवान को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम और राज्यपाल भी रहे मौजूद
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 10:23 AM

झारखंड के चाईबासा के छोटानगरा थानाक्षेत्र में आईडी के चपेट में आए शहीद सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल शहीद को आज रांची में श्रद्धांजलि दी गई. 193 बटालियन के इस बहादुर सब इंस्पेक्टर को सीआरपीएफ कैंप 133 में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष गंगवार, डीजीपी, एडीजी, रांची डीसी सहित कई बड़े अधिकारी और जवान उपस्थित थे. सभी ने शहीद जवान की शहादत को सलाम किया और श्रद्धांजलि दी.