झारखंडPosted at: मार्च 23, 2025 रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने राजभवन के पास किया अनोखा प्रदर्शन, पकोड़ा तलते हुए कुलपति से की इस्तीफे की मांग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने झारखंड अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले झारखंड उच्च शिक्षा विभाग के खिलाफ एक अनोखा प्रदर्शन किया है. शिक्षकों ने राजभवन के पास पकोड़ा तलते हुए प्रदर्शन किया है. जी हां आपने सही सुना, इनका प्रदर्शन इसलिए है क्योंकि इन्हें काम के दौरान ही विश्वविद्यालय ने निकाल दिया था. उनकी मांग है कि संकल्प संख्या 1609 को रद्द किया जाए. इसके साथ उन्होंने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से भी इस्तीफा देने की मांग की है.