न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के चतरा में मछली पकड़ने गए दादा-पोती की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, दोनों बुधवार सुबह मयूरहंड के अंजनवा जलाशय में मछली पकड़ने गए थे. मृतकों में महेशा गांव निवासी 54 वर्षीय कल्लू भुइयां और 11 वर्षीय चंचला कुमारी शामिल हैं. बता दें कि एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह कल्लू भुइयां अपनी 11 वर्षीय पोती के साथ अंजनवा डैम से मछली पकड़ने गया था. वही डैम में पानी निकालने के लिए एक सुरंग बनाई गई है. उसी सुरंग सबसे पहले पोती उतरी, जहां पानी अधिक होने के कारण वह डूबने लगी, जिसे देख दादा उसे बचाने गए. लेकिन, डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बच्ची के पिता दोनों को तैरते देख जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों को पानी में डूबा हुआ पाया. इसके बाद शोरगुल सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. सब इंस्पेक्टर शिवदाय तिर्की दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया.
यह भी पढ़ें: चांडिल प्रखण्ड में क्रोध में आकर हाथी ने किया हमला, मौके पर हुई मौत