Wednesday, Jan 1 2025 | Time 09:02 Hrs(IST)
  • नए साल में ग्राहकों को मिली बड़ी राहत, LPG सिलिंडर की कीमतों में भारी गिरवाट, जानें कितना सस्ता हुआ
  • नए साल के पहले दिन भगवान के दर्शन, मंदिरों में उमड़ रही श्रध्दालुओं की भीड़
  • नए साल के पहले दिन भगवान के दर्शन, मंदिरों में उमड़ रही श्रध्दालुओं की भीड़
  • 2025 के पहले दिन ही ले आए घर पर यह 5 शुभ चीजें, पूरे साल रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, नहीं होगी कभी पैसे की कमी
  • Jharkhand Weather Update: नए साल के पहले दिन भी छाया कोहरे का कहर! पिकनिक मनाने से पहले ही जाने मौसम का हाल
NEWS11 स्पेशल


जीटी रोड NH-2 अब NH-19 के नाम से जाना जाएगा, बदल गई कई नेशनल हाईवे की पहचान

प्रदेश में हर साल 83 किलोमीटर एनएच का हो रहा निर्माण, एनएचआई ने जारी किए हाईवे के नए नंबर
जीटी रोड NH-2 अब NH-19 के नाम से जाना जाएगा, बदल गई कई नेशनल हाईवे की पहचान
न्यूज11 भारत




रांची: बिहार से अलग होकर झारखंड नया राज्य बना था, तब सूबे में नेशनल हाइवे का दायरा 1606 किलोमीटर था. 21 साल में यह बढ़कर 3,367 किलोमीटर तक पहुंच गया. औसतन हर साल झारखंड में 83 किलोमीटर का सड़क निर्माण हुआ. वर्तमान में झारखंड में 18 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. नेशनल हाईवे का दायरा बढ रहा है. इस वजह से झारखंड के हजारीबाग को जोड़ने वाले प्रमुख नेशनल हाईवे की पहचान अब बदल गई है. नेशनल हाईवे जिस नंबर से जाना जाता था, वह नंबर बदल गया है. इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाईवे का नया नामांकन पिछले दिनों जारी किया है. इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सभी नेशनल हाईवे पर नया बोर्ड लगाया जा रहा है. 

 

जानें किस नए नंबर और नाम से जाने जाएंगे नेशनल हाईवे

 

नये आदेश के बाद हजारीबाग ऐतिहासिक जीटी रोड नेशनल हाईवे 2 को NH-19 के नाम से जाना जायेगा. वहीं, झारखंड के लाइफ लाइन कहे जाने वाले NH- 33 को NH-22, NH-100 को NH-522 और NH-99 को NH-22 हो गया है. प्रदेश में नेशनल हाइवे की देखरेख, निर्माण और राज्य सरकार से समन्वय बनाने के लिए 2015 में झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण का गठन किया गया है. 

 

जाने कौन सा एनएच है लंबा और कौन है छोटा

 

झारखंड के 30 नेशनल हाइवे में NH-33 सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है. यह बिहार बॉर्डर से पश्चिम बंगाल बॉर्डर तक है. NH-33 की कुल लंबाई 333.5 किलोमीटर(झारखंड में 92.9 किमी) है. झारखंड का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-133B है. यह साहिबगंज से बिहार बॉर्डर तक है जिसकी कुल लंबाई 16 किलोमीटर(झारखंड में 11) है. 

 


 

यहां जानें नये नेशनल हाईवे का नाम

 

पुराना NH : नया NH

 

NH-2 : NH-19

NH- 33 : NH-22

NH-100 : NH-522

NH-99 : NH-22

 

पुराने NH का रूट

 

NH-2: 192.26 किलोमीटर का रूट झारखंड के चौपारण से लेकर झारखंड- पश्चिम बंगाल के बॉर्डर चिरकुंडा तक है.

NH-33: हजारीबाग के बरही से रांची-जमशेदपुर और बहरागोड़ा तक है. इसकी कुल लंबाई 333.5 किलोमीटर है.

NH-99: बिहार के डोभी से झारखंड के चतरा-बालूमाथ और टंडवा तक जाती है. इसकी कुल लंबाई 106 किलोमीटर है.

NH- 100: झारखंड के चतरा से होते हुए सिमरिया-हजारीबाग-बिशुनगढ़ और बगोदर तक है. इसकी कुल लंबाई 120 किलोमीटर है.

 

हजारीबाग जिले से चार राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं

 

नये आदेश के बाद जीटी रोड या राष्ट्रीय राजमार्ग-19 का रूट दिल्ली से होते हुए कोलकाता तक है. वहीं, NH-44 आगरा, कानपुर, अहमदाबाद, वाराणसी, मोहनिया, औरंगाबाद, डोभी (बिहार), झारखंड में बरही, बगोदर और गोविंदपुर तथा बंगाल में आसनसोल होते हुए NH- 16 कोलकाता में मिल जाता है. झारखंड में इसकी लंबाई 199 किलोमीटर है.

 

पुराना NH-33 और नया NH-22 का रूट

 

बिहार के बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, नवादा, रजौली, झारखंड में कोडरमा, बरही, हजारीबाग, रांची, खूंटी, मुरमू, चक्रधरपुर, चाईबासा, जयंतगढ़ और ओड़िशा में परसोंरा केंडू, धारगढ़, पानीखोली, पुलिया, जयपुर, अराडी, चंदवाली, राज कोनिका तक जाता है.

 

पुराना NH- 100 और नया NH- 522 की स्थिति

 

इसकी कुल लंबाई 120 किलोमीटर ह. यह NH-19 और NH-22 को जोड़ता है. बगोदर से विष्णुगढ़, टाटीझरिया, दारू, हजारीबाग, चतरा के NH-22 को जोड़ता है. Nh-99 और नया NH- 22 की लंबाई झारखंड में 106 किलोमीटर है. यह मार्ग बिहार के डोभी से झारखंड के हंटरगंज (चतरा), चंदवारा (कोडरमा) होते हुए नेपाल के बॉर्डर तक जाता है. इस संबंध में नेशनल हाईवे के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एसके सिंह ने बताया कि लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर जागरूकता के लिए साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं. राजमार्ग का नया नाम लोगों की सहूलियत और विशेष पहचान के लिए किया गया है.

 

प्रदेश को मिला और दो नए हाईवे की सौगात

 

झारखंड को दो नए एक्सप्रेस-वे की सौगात मिली है. 'भारत माला प्रोजेक्ट' के तहत राज्य में दो नये एक्सप्रेस-वे बनेंगे. दोनों एक्सप्रेस-वे 'ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट' के रूप में तैयार किए जाएंगे. पहला एक्सप्रेस-वे छत्तीसगढ़ के रायपुर से बिलासपुर-गुमला-रांची-बोकारो होते हुए धनबाद तक बनेगा. इसकी लंबाई करीब 707 किलोमीटर होगी. दूसरा एक्सप्रेस-वे ओडिशा के संबलपुर से रांची तक बनेगा. इसकी लंबाई 146.2 किलोमीटर होगी. ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली सड़कें पूरी तरह से नई होगी. इसमें कहीं सिक्सलेन और कहीं-कहीं फोरलेन सड़कें बनेगी.
अधिक खबरें
Jharkhand Election 2024: आखिर अचानक सुर्खियों में क्यों आया झारखंड का मुसलमान वोटर, जानिए क्या है सियासी गणित
नवम्बर 04, 2024 | 04 Nov 2024 | 9:47 PM

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से लेकर आदिवासी अस्मिता और घुसपैठ तक का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन की सरकार को हर मुद्दे पर विफल बताया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासियों को UCC से बाहर रखने का वादा किया है. साथ ही कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही घुसपैठियों को झारखंड की सीमा से बाहर निकाला जाएगा. वहीं, इन सब के बीच अब मुस्लिम वोटों के गणित को लेकर भी चर्चा होने लगी है.

जब रतन टाटा ने भारत को दी पहली स्वदेशी कार, 26 साल पहले उन्होंने ऐसे किया था कमाल
अक्तूबर 10, 2024 | 10 Oct 2024 | 3:01 AM

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार रात 11.30 बजे अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. भले ही आज हमारे बीच में वे अब नहीं रहे. लेकिन ऑटो सेक्टर में रतन टाटा के योगदानों कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

पहाड़ों की मल्लिका नेतरहाट में छुपा हुआ है स्वर्ग, आइये जानते है इसके बारे में..
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 2:13 PM

जिले में प्रकृति ने एक से बढ़कर एक बहुमूल्य उपहार दी है . उन्हें उपहार में एक नैना जलप्रपात भी है. हालांकि नैना जलप्रपात के बारे में अभी काफी कम लोग जानते हैं ,परंतु यह छुपा हुआ स्वर्ग है. नैना जलप्रपात नेतरहाट सनराइज प्वाइंट से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. नैना गांव में स्थित यह जलप्रपात अपनी अद्भुत सुंदरता और शांतिपूर्ण परिवेश के लिए जाना जाता है.

क्या महिलाएं सचमुच अधिक बोलती हैं? वैज्ञानिक अध्ययन और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से जाने पूरी बात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 11:40 AM

समाज में यह धारणा गहरी है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में बहुत ज्यादा बोलती हैं. अक्सर यह बात चर्चा का विषय बन जाती है और महिलाओं को इस आधार पर आलोचना का सामना करना पड़ता है. लेकिन क्या यह धारणा वाकई सही है? आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

खिला काश फूल, मतलब वर्षा ऋतु की विदाई और मां दुर्गा का आगमन
सितम्बर 15, 2024 | 15 Sep 2024 | 1:50 AM

झारखंड में खेत, नदियों के किनारे इस समय आपको सफेद चादर सी बिछी दिखेगी. ये काश के फूल हैं. काश के फूल का झारखंड की संस्कृति में प्रकृति का खास महत्व है, प्रकृति के प्रत्येक पौधे और घास का विशेष महत्व रहा है.