न्यूज11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: सोमवार को ऐतिहासिक गुतरू जतरा का शुभारंभ गांव के पाहन के द्वारा जतरा खूंटा में पूजा करके एवं प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, उपप्रमुख हरदेव साहु एवं अन्य अतिथियों ने फिता काटकर किया. जतरा को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि गुतरू जतरा से हमारे क्षेत्र में जतरा का शुभारंभ माना जाता है, यहां गांव के पाहन पारंपरिक विधि से खूंटा की पूजा अर्चना करते है. जिससे क्षेत्र हमेशा धन धान्य से परिपूर्ण रहता है और कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती है. जतरा देखने आये ग्रामीणों के लिए कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखंड के प्रसिद्ध संगीतकार इग्नेश के साथ आये कलाकारों ने अपने नृत्य संगीत से मेला र्थियों का मनमोह लिया. नृत्य संगीत का मेला र्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया. मेला में लोगों की भीड़ को सुरक्षित करने के लिए बुढ़मू एवं ठाकुर गांव थाना प्रभारी दल बल सहित उपस्थित थे. और स्वास्थ्य कर्मी की टीम भी उपस्थित होकर मेला र्थियों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए तैनात थे। वहीं मेला में मिठाई एवं ईख की भरपूर बिक्री हुई. मेला के पूर्व परंपरा के अनुसार निःशब्द रात्रि में पुजारी रघु राम पाहन के द्वारा लाल मुर्गा का बली जतरा बुढ़िया के समक्ष दिया गया साथ ही मेला सफल सम्पन्न होने की याचना किया गया. मेला के सफल आयोजन में अध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव अशोक महतो ,कोषाध्यक्ष नागेश्वर महतो ,उपाध्यक्ष मधुसूदन पाहन, उपसचिव मोहन महतो, संरक्षक सत्यनारायण मुंडा, शिवचरण महतो ,रामेश्वर महतो ,शिव प्रसाद लोहरा, सतेंद्र महतो, जागेश्वर महतो, सुरेश पाहन सहित सभी मेला समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं जिला परिषद मनोज बाजपेयी,कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुरेश बैठा,रामप्रवेश नायक, संजय पटेल, गंगधार महतो, विष्णु यादव, पनेश्वर महतो, गौरव महतो, निर्मल साहू सहित अन्य उपस्थित थे.