न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: IPL में बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम IPL में 6 मैच खेल चुकी है. मगर उसे सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है. वही गुजरात टाइटन्स ने 6 मैच में से 3 में जीत दर्ज की है. रिषभ पन्त और शुभमन गिल दोनों ही युवा कप्तानों के नेतृत्व में, दोनों ही टीम इस बार IPL के प्ले ऑफ में जगह बनाना चाहेगी.
मंगलवार को कोलकाता नाईट नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान की टीम ने जीत दर्ज कर ली. कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों का विशाल स्कोर रास्थान के सामने खड़ा कर दिया. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली. नरेन का IPL में यह पहला शतक था. जवाब में जब रॉयल्स की टीम मैदान में उतरी तो उसके 6 विकेट 121 रन के स्कोर पर गिर गए. जिसके बाद रॉयल्स की टीम का मैच जितना असंभव-सा लग रहा था. लेकिन जोस बटलर ने 60 गेंदों पर 107 रनों की धूआंधार पारी खेलकर मैच कोलकाता के हाथों से मैच छीन लिया.