देश-विदेशPosted at: जनवरी 28, 2025 जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, चुने गए ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना है. इस अवॉर्ड का चयन वोट के आधार पर किया गया है. 31 वर्षीय बुमराह ने हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) और जो रूट (इंग्लैंड) जैसे स्टार खिलाड़ियों को पछाड़ कर पुरुष क्रिकेट का शीर्ष सम्मान हासिल किया है. उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ये ट्रॉफी जीत चुके हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह फिलहाल ICCटेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं.