पंकज कुमार/न्यूज़11भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा प्रखंड के सेहल गांव में गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी द्वारा घाघरा प्रखंड में स्थित क्लाइमेट स्मार्ट विलेज सेहल और चट्टी का विजिट किया गया. जिसमें प्रदान द्वारा संचालित एफपीओ के माध्यम से चल रहे कार्यो जैसे प्रोसेसिंग यूनिट, सिंचाई व्यवस्था, आम बागवानी, मटर खेती, सरसों खेती, लत्तर टमाटर, शिमला मिर्च, शेड नेट किसानों को तकनिकी सहयता, इनपुट सप्लाई एवं बाज़ार व्यवस्था को देखा गया. साथ ही साथ उपायुक्त ने सरकार द्वारा चल रहे कल्याणकारी योजनाओं जैसे बिरसा हरित ग्रामीण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक सखी, मैया सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले, पेयजल, सड़क निर्माण, मिलेट मिशन, राशन कार्ड योजना के बारे में जानकारी लिये तथा और अधिक सुचारू रूप से चलाने एवं पारदर्शिता लाने के बारे में मार्गदर्शन दिये. इस क्षेत्रीय भ्रमण में मुख्य रूप से निम्नलिखित लोग शामिल थे घाघरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, मिराज,जितेन्द्र, जॉयदीप, अभय, अनिषा, सेहल मुखिया, फेडरेशन के अध्यक्ष एवं ग्रामीण शामिल थे.