न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ठंड और कोहरे का मौसम बालों के लिए भी एक चुनौती हो सकता हैं. इस मौसम में हवा में बढ़ी हुई नमी और ठंडक से बालों में उलझन, बेजानपन और झड़ने की समस्या बढ़ सकती हैं. खासकर अगर आपके बाल लंबे है या मुलायम है तो नमी का असर और भी ज्यादा होता है लेकिन अगर आप चाहे तो कुछ आसान उपायों से अपने बालों को स्वस्थ, चमकदार और मजबूत बना सकते हैं. आइए जानते है 5 असरदार टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों को कोहरे और ठंड से बचा सकते हैं.
नियमित मॉइस्चराइजिंग से मिलेगा फायदा
कोहरे में हवा में नमी की अधिकता बालों को और ज्यादा ड्राई और उलझा सकती हैं. इस मौसम में बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार डीप कंडीशनिंग करें. इसके अलावा लीव-इन कंडीशनर का उपयोग करें, जो नमी के बावजूद बालों को सुलझा और मुलायम बनाए रखता हैं.
एंटी-फ्रिज प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
ठंड में बालों का ज्यादा फ्रिज होना आम समस्या बन जाती हैं, इसके लिए एंटी-फ्रिज सीरम या स्टाइलिंग क्रीम का इस्तेमाल करें. ये प्रोडक्ट्स बालों के क्यूटिकल्स को सिकोड़ने से रोकते है, जिससे बाल मुलायम रहते है और उलझते नहीं हैं. आर्गन तेल जैसे हल्के बालों के तेल भी बालों को शाइनी और फ्रिज फ्री बना सकते हैं.
बार-बार बाल धोने से बचें
कोहरे और ठंड में बालों को बार-बार धोने से उनकी प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है, जिससे वे और ज्यादा रूखे हो सकते हैं. बालों को सप्ताह में दो से तीन बार धोने की कोशिश करें. अगर बालों को ताजगी चाहिए तो ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें. यह आपके बालों को बिना धोए ताजगी देगा और नमी को कंट्रोल करेगा.
नमी से बचाव के लिए सर को ढकें
अगर आप बाहर ज्यादा समय बिताते है तो बालों को नमी से बचाने के लिए टोपी या स्कार्फ पहनें. यह न सिर्फ ठंड से बालों को सुरक्षित रखेगा बल्कि कोहरे की नमी से भी बचाएगा. ब्रैड, ट्विस्ट या बन जैसे हेयरस्टाइल भी नमी को नियंत्रण में रखने में मदद करते हैं.
हल्के और प्राकृतिक प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
गर्मी और ठंड के मौसम में हेयर स्टाइलिंग के लिए हल्के प्रोडक्ट्स चुनें. स्टाइलिंग जेल या क्रीम को इस तरह से चुनें, जो आपके बालों को भारी किए बिना उन्हें कंट्रोल और सॉफ्ट बनाए रखें. प्राकृतिक तरीके जैसे बिना गर्मी के बालों को स्टाइल करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं.
इस मौसम में अगर आप इन सरल टिप्स का पालन करते है तो न सिर्फ आपके बाल स्वस्थ होंगें बल्कि उनका लुक भी ताजगी से भरा रहेगा. तो इस ठंड और कोहरे में अपने बालों का ख्याल रखें और उन्हें खूबसूरत बनाए रखें.