न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आम आदमी की रसोई पर फिर पड़ा महंगाई का वार! मदर डेयरी ने एक बार फिर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया हैं. अब 30 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मदर डेयरी का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया हैं. इस बढ़ोतरी के साथ ही लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय हैं.
कौन-सा दूध अब कितने में मिलेगा? जानिए नई कीमत
दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम इस प्रकार है:
- फुल क्रीम दूध: अब 69 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. (पहले 68 रुपए)
- टोंड दूध (पाउच): अब 57 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. (पहले 56 रुपए)
- डबल टोंड दूध: अब 51 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. (पहले 49 रुपए)
- गाय का दूध: अब 59 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. (पहले 57 रुपए)
- टोंड (बल्क वेंड) दूध: अब 56 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. (पहले 54 रुपए)
क्यों बढ़े दूध के दाम?
मदर डेयरी का कहना है कि कच्चे दूध की खरीद लागत में लगातार इजाफा हो रहा हैं. किसानों से दूध महंगे दामों पर खरीदा जा रहा है ताकि उनकी आजीविका को सपोर्ट किया जा सके. कंपनी ने बताया कि गर्मी के कारण दूध उत्पादन में गिरावट की आशंका भी बढ़ गई है, जिससे कीमतों पर दबाव पड़ा हैं.
महंगाई की गर्मी में 'ठंडा दूध' भी हो गया गरम
पिछले कुछ महीनों में कुल मिलाकर 4-5 रुपए तक दूध की कीमतें बढ़ चुकी हैं. आम आदमी पहले से ही तेल, दाल और गैस सिलेंडर की कीमतों से परेशान है और अब दूध भी इस सूची में शामिल हो गया हैं.