Sunday, Dec 22 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


हरतालिका तीज 2024: जानें व्रत की तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और मनोकामना पूरी करने के उपाय

हरतालिका तीज 2024: जानें व्रत की तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और मनोकामना पूरी करने के उपाय

 न्यूज 11 भारत 


रांची/डेस्क: हरतालिका तीज का व्रत सुहागन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए विशेष महत्व रखता है. यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है, और इसे पति की लंबी आयु और मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए रखा जाता है. इस व्रत का संकल्प लेने के बाद इसे जीवनभर निभाना पड़ता है. आइए जानते हैं, इस साल हरतालिका तीज कब है, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और विशेष उपायों के बारे में. 


हरतालिका तीज की तारीख और शुभ मुहूर्त


भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 5 सितंबर को दोपहर 12:21 बजे से प्रारंभ होकर 6 सितंबर को दोपहर 03:21 बजे समाप्त होगी.  उदिया तिथि के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा. 


पूजन का शुभ मुहूर्त:


सुबह 06:02 बजे से 08:33 बजे तक


(प्रातःकाल और प्रदोष काल में पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है)


हरतालिका तीज व्रत की विधि


व्रत का संकल्प: सुबह स्नानादि के बाद, निर्जला व्रत का संकल्प लें. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण फलाहार की अनुमति है. 


पूजा की तैयारी: सुहागन महिलाएं संपूर्ण श्रृंगार करें और पूजा के लिए आवश्यक सामग्री तैयार रखें. 


पूजन विधि: शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. उन्हें फूल, मिठाई, धूप, और कर्पूर अर्पित करें. विशेषकर, माता पार्वती को सौभाग्य का सामान अर्पित करें और उनसे अपने जीवन की मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करें. 


प्रदोष काल में पूजन: शाम के समय, प्रदोष काल में फिर से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. 


आशीर्वाद: विवाहिता स्त्रियां अपनी सास को सौभाग्य की वस्तुएं भेंट करें और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें. 


रात्रि जागरण: इस दिन रात भर जागरण करें और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें. यह मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बहुत शुभ माना जाता है. 


यह भी पढे:सहारा में फंसे हैं आपके पैसे? सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मिल सकती है राहत!


मनोकामना पूरी करने के दिव्य उपाय


पूर्ण श्रृंगार: सुहागन स्त्रियां और बालिकाएं पूरे श्रृंगार के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें


विशेष अर्पण: भगवान शिव को पीले वस्त्र और पीले फूल अर्पित करें। माता पार्वती को साड़ी और श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं


बिछिया अर्पित करें: विशेषकर बिछिया माता पार्वती को अर्पित करें


प्रार्थना: पूजा के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें


हरतालिका तीज का व्रत विशेष रूप से श्रद्धा और समर्पण से किया जाता है। यह व्रत न केवल पति की लंबी आयु के लिए बल्कि पारिवारिक सुख-शांति और समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है।


 
अधिक खबरें
Jharkhand Election 2024: आखिर अचानक सुर्खियों में क्यों आया झारखंड का मुसलमान वोटर, जानिए क्या है सियासी गणित
नवम्बर 04, 2024 | 04 Nov 2024 | 9:47 PM

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से लेकर आदिवासी अस्मिता और घुसपैठ तक का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन की सरकार को हर मुद्दे पर विफल बताया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासियों को UCC से बाहर रखने का वादा किया है. साथ ही कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही घुसपैठियों को झारखंड की सीमा से बाहर निकाला जाएगा. वहीं, इन सब के बीच अब मुस्लिम वोटों के गणित को लेकर भी चर्चा होने लगी है.

जब रतन टाटा ने भारत को दी पहली स्वदेशी कार, 26 साल पहले उन्होंने ऐसे किया था कमाल
अक्तूबर 10, 2024 | 10 Oct 2024 | 3:01 AM

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार रात 11.30 बजे अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. भले ही आज हमारे बीच में वे अब नहीं रहे. लेकिन ऑटो सेक्टर में रतन टाटा के योगदानों कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

पहाड़ों की मल्लिका नेतरहाट में छुपा हुआ है स्वर्ग, आइये जानते है इसके बारे में..
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 2:13 PM

जिले में प्रकृति ने एक से बढ़कर एक बहुमूल्य उपहार दी है . उन्हें उपहार में एक नैना जलप्रपात भी है. हालांकि नैना जलप्रपात के बारे में अभी काफी कम लोग जानते हैं ,परंतु यह छुपा हुआ स्वर्ग है. नैना जलप्रपात नेतरहाट सनराइज प्वाइंट से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. नैना गांव में स्थित यह जलप्रपात अपनी अद्भुत सुंदरता और शांतिपूर्ण परिवेश के लिए जाना जाता है.

क्या महिलाएं सचमुच अधिक बोलती हैं? वैज्ञानिक अध्ययन और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से जाने पूरी बात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 11:40 AM

समाज में यह धारणा गहरी है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में बहुत ज्यादा बोलती हैं. अक्सर यह बात चर्चा का विषय बन जाती है और महिलाओं को इस आधार पर आलोचना का सामना करना पड़ता है. लेकिन क्या यह धारणा वाकई सही है? आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

खिला काश फूल, मतलब वर्षा ऋतु की विदाई और मां दुर्गा का आगमन
सितम्बर 15, 2024 | 15 Sep 2024 | 1:50 AM

झारखंड में खेत, नदियों के किनारे इस समय आपको सफेद चादर सी बिछी दिखेगी. ये काश के फूल हैं. काश के फूल का झारखंड की संस्कृति में प्रकृति का खास महत्व है, प्रकृति के प्रत्येक पौधे और घास का विशेष महत्व रहा है.