राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना में लगातार इजाफा देखने को मिल रही है. चोर गिरोह इन दिनों चैनपुर मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिससे जनता के साथ साथ पुलिस भी त्रस्त हैं. ताजा मामला चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के डहुडड़गांव और रातु जामटोली गांव का है. जहां देर रात चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया चोरों ने डहुडड़गांव निवासी जुवेल तिर्की के घर से दो खस्सी की चोरी कर ली. वहीं जाम टोली में कुमुद मुण्डा के घर का ताला तोड़कर नगदी सहित कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया.
घटना के संबंध में भुक्तभोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि "जिस घर में चोरी की घटना हुई है, उसमें मेरे पिताजी रहते थे लेकिन दो तीन दिनों से वे घर पर नहीं थे और हमलोग अपने दुसरे घर में थे तभी रात में चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर अलमारी में रखे 12 पीस कांसा थाली और कटोरी, चांदी का कड़ा एवं पर्स में रखें लगभग पांच हजार रुपए की चोरी कर ली. जब सुबह हमने देखा तो ताला टूटा हुआ है. वहीं ग्रामीणों के अनुसार चोरी की घटना को रात साढ़े बारह बजे के बीच अंजाम दिया गया है." ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के घरों में भी चोरी हुई है, इधर घटना की सूचना पर चैनपुर पुलिस मौके पर पंहुच कर पूरे मामले की जानकारी ली ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती करने की मांग की है. जिससे चोरी की घटना में अंकुश लगाया जा सके.